नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- शिविर में एकत्रित किया गया 26 यूनिट रक्त नई दिल्ली, क.सं। दिलशाद गार्डन इलाके में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका आयोजन सांस्कृतिक राष्ट्रवादी चिकित्सक संघ की ओर से किया गया। संघ की अध्यक्ष डा. ममता त्यागी ने बताया कि शिविर में कुल 26 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों हिंदुओं को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। ------ गढ़वाल डायमंड और गढ़वाल यूनाइटेड ने मारी बाजी नई दिल्ली, क.सं। डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में गढ़वाल डायमंड की टीम ने भारतीय वायुसेना को 2-0 के अंतर से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से अरुण नागियल और अजय बिष्ट ने एक-एक गोल किया। यह मुकाबला आंबेडकर स्टेडियम में खेला गया था। नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही महिला प्रीमियर ल...