सहरसा, जनवरी 15 -- सिमरी बख्तियारपुर। बिजली उपभोक्ताओं की वर्षों से लंबित एवं नई समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सिमरी बख्तियारपुर के विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा यह कैंप कोर्ट 16 जनवरी को पूर्वाह्न 11:30 बजे से विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सिमरी बख्तियारपुर कार्यालय परिसर में लगाया जाएगा। शिविर में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र के सभी उपभोक्ता अपनी समस्याएं रख सकते हैं। बताया कि शिविर में बिजली बिल में गड़बड़ी, गलत मीटर रीडिंग, अनावश्यक एवं अधिक बिल, मीटर खराबी, नए कनेक्शन अथवा कनेक्शन से जुड़ी समस्याएं, लो वोल्टेज, बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित रहने सहित अन्य तकनीकी एवं प्रशासनिक शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...