लखीसराय, जून 12 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। प्रखंड के बुधौली बनकर, किरणपुर, मदनपुर, उरैन, रामपुर और बरियारपुर के अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति टोले में गत मंगलवार को लगाए गए विकास शिविर में आशा कार्यकर्ताओं व आपरेटरों की मदद से आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए।कॉडिनेटर राजेश प्रमाणिक ने पुष्टि की। वहीं प्रखंड के मंझियामा गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र संख्या 302 पर टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम किया गया।सीएचओ के द्वारा एएनएम एवं आशा कार्यकर्ताओं तथा सेविकाओं की मदद से टीकाकरण व जांच का कार्य किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...