जामताड़ा, नवम्बर 23 -- शिविर में आम जनों से प्राप्त आवेदनों की सॉफ्टवेयर के माध्यम से की जा रही है ट्रैकिंग जामताड़ा, प्रतिनिधि। राज्य सरकार द्वारा पूर्व निर्धारित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम रविवार को जिला अंतर्गत जामताड़ा सदर प्रखंड के चेगाईडीह, सुपाईडीह एवं बेवा पंचायत में, नाला प्रखंड के गेड़िया, मडालो एवं चकनयापाड़ा पंचायत, करमाटांड़ प्रखंड के नावाडीह एवं ताराबहाल पंचायत एवं नारायणपुर प्रखंड के देवलबाड़ी, बोरवा एवं चंदादीह लखनपुर पंचायत में पंचायत स्तर पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में संबंधित प्रखंड एवं पंचायत क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत आगामी जिले के सभी पंचायतों एवं नगर निकायों के सभी वार्डों के चिन्हित स्थानों में तिथिवार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिस...