गाज़ियाबाद, मई 25 -- मुरादनगर। गांव सरना में राष्ट्रीय व्यापार मंड़ल के तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय आधार कार्ड व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविार में बच्चों के आधार कार्ड बनवाए गए। इसके अलावा , श्रेया आई सेंटर, इंदिरापुरम द्वारा नेत्र जांच भी की गई। शिविर का उदघाटन विधायक अजिल पाल त्यागी ने किया। शिविार में 100 आधार कार्ड बनाए गए,जबकि 113 लोगों की नेत्र जांच की गई। इस मौके पर विवेक त्यागी,प्रदी चौधरी,अशोक भारतीय,अभिषेक त्यगाी,सचिन त्यागी,गौरव त्यागी,राहुल गोयल,मनोज कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...