गढ़वा, नवम्बर 23 -- मझिआंव। सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के तलसबरिया पंचायत में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया। उसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी कनक व जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। शिविर में मिले 458 आवेदनों में से 84 का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। उस दौरान महिलाओं का गोदभराई, बच्चों का अन्नप्रासन भी हुआ। मौके पर जिला पार्षद धर्मेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य शाइस्ता खातून, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो छोटे खां ,बीपीओ अजीत सिंह, अंचल नाजिर जितेंद्र सिंह, सीआई धनलाल उरांव, पंचायत सचिव विनोद कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...