आगरा, अगस्त 3 -- गांधीनगर ताइक्वांडो क्लब की ओर से आत्मरक्षा के लिए बालिकाओं के प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बेल्ट वितरित की गईं। कोच संतोष कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में बालिकाओं का ताइक्वांडो के प्रति बढ़ता आकर्षण सराहनीय कदम है। यह बालिकाएं अन्य लोगों को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ ही आत्मरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। ऐसे में इन बालिकाओं का हौसला बढ़ाये जाने के उद्देश्य से यलो बेल्ट देकर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। प्रशिक्षण शिविर में विधि छात्रा भाविका शर्मा ने भी आत्मरक्षा के गुर सीखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...