बागेश्वर, जून 4 -- जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राधिकरण के सचिव जयेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम एवं डिजीटल अरेस्ट, नशे एवं ड्रग्स से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100, नालसा के योजनाएं, महिलाओं के अधिकार, निःशुल्क कानूनी सहायता एवं आपदा से पीड़ित सहायता योजना 2010, पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता से सम्बन्धित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...