पाकुड़, नवम्बर 25 -- प्रखंड के दो पंचायतों में में सोमवार को सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर धोवाडांगा व घाघरजानी पंचायत में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में आईटीडीए निदेशक अरुण एक्का, बीडीओ दिलीप टुडू, तथा अंचलाधिकारी मनोज कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए। धोवाडांगा में जाति प्रमाण पत्र के 57 आवेदन, आय प्रमाण पत्र के 06 आवेदन, नया राशन कार्ड के 05, निवास प्रमाण पत्र के 49 आवेदन, वृद्धा पेंशन के 05, विधवा पेंशन के 01, दिव्यांग पेंशन के 2 आवेदन दिए गए। इसी तरह घाघरजानी में जाति प्रमाण पत्र के 23, आय प्रमाण पत्र के 11 व निवास प्रमाण पत्र के 21 आवेदन मिले। बीडीओ ने बताया कि सभी लाभुकों को समयानुसार लाभ दिया जायेगा। हालांकि शिविर के दौरान काफी संख्या में मईया सम्मान योजना व आवास के ल...