लखीसराय, फरवरी 16 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन प्रखंड के सिंघौल तेतरिया गांव में शनिवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जिला शाखा के सहयोग से संचालित योग कक्षा का मुख्य योग शिक्षक सह जिला प्रभारी किसान समिति आंनदी मंडल के नेतृत्व में निरीक्षण किया गया। सुनील स्वाभिमानी राज्य प्रभारी दक्षिण बिहार, अरविन्द कुमार भारती जिला कोषाध्यक्ष, आनंदी मंडल जिला प्रभारी किसान समिति, तुलसी यादव सिंघौल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। अरविंद कुमार भारती कोषाध्यक्ष, आनंदी मंडल योगाचार्य और राज्य प्रभारी स्वामी सुनील स्वाभिमानी ने क‌ई आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया और योगाभ्यास से अनेक बीमारी के इलाज के बारे में बताया। सोनू कुमार ने आगत अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम में करे योग रहे निरोग को आधार मानते हुए समस्त संसार को रोग...