मोतिहारी, सितम्बर 28 -- रक्सौल। रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ्य नारी ,सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन शनिवार को क्षेत्रीय सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है।यह शिविर पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में15दिन का है,जो 2अक्टूबर तक चलेगा । यहां के लोगों को जांच इलाज के लिए मोतिहारी,बेतिया जाने की जरूरत नहीं है।सरकारी अस्पतालों में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, गैर संचारी रोग की स्क्रीनिंग, एनीमिया जांच, प्रसव पर्व जांच, टीकाकरण, टीबी रोग की स्क्रीनिंग की जा रही है। साथ ही परिवार नियोजन के स...