गढ़वा, नवम्बर 22 -- बड़गड़, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सदर पंचायत में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों से विभिन्न कार्यों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं कुछ आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। स्थानीय महुआटिकर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन अंचल पदाधिकारी राकेश भूषण सिंह, मुखिया मोनिका कच्छप, सांसद प्रतिनिधि आनंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर अंचल पदाधिकारी ने कहा कि शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं जिसका लाभ लोग बेहिचक उठाएं। सरकार की यह मंशा है कि सरकारी योजना का लाभ लोगों को उनके घर तक पहुंचाई जाए। मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे पर्...