जौनपुर, फरवरी 7 -- जौनपुर, संवाददाता। जिले के अलग-अलग महाविद्यालयों में एनएसएस शिविर का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को शिविरार्थियों ने योगाभ्यास और साफ-सफाई किया। मुंगराबादशाहपुर के प्रो. रामनाथ पांडेय महिला पीजी कॉलेज में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन गुरुवार को शिविर में योग का अभ्यास कराया गया। इसमें सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, पतंजलि अष्टांग योग, प्राणायाम, स्वसन, पश्चिमोत्तासन, त्रिकोण आसन आदि था। प्राचार्य डॉ. मंजूलता सिंह ने कहा कि योग तन को ही नहीं मन को भी साधता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी बिंदु पटेल, डॉ. कमलेश पांडेय, डॉ. ज्योति पांडेय, दीपक मणि तिवारी आदि मौजूद रहे। बरसठी के श्रीमती जानकी रामपाल महाविद्यालय भन्नौर में सात दिसवीय एनएसएस शिविर का शुभारम्भ किया गया। शिविर में भाग लेने वाली छात्राओं ने रैली ...