चम्पावत, फरवरी 22 -- पॉलीटेक्निक का एनएसएस शिविर जारी है। शनिवार को शिविरार्थियों ने जागरुकता अभियान चलाया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोनू कुमार और देवेंद्र कुमार शर्मा के‌ नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सुंई क्षेत्र के डुंगरी, पारकूड़ा, सातखाल गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और पॉलीटेक्निक की ओर से संचालित छह माह के सामुदायिक विकास योजना की जानकारी दी। यहां प्रीति मौर्या, दीपक भट्ट, कल्पना पांडेय, हिमांशु कोरंगा, रिया जोशी, मनीषा जोशी, हिमानी, पायल, नैना फर्त्याल, नेहा मर्तोलिया, कमल भट्ट, गौरव सती, आयुष कोहली, दीपांशु जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...