औरैया, नवम्बर 23 -- औरैया/अछल्दा, संवाददाता। शिवा भदौरिया हत्याकांड में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। 24 सितंबर की रात को हुए इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के आरोपियों में से दो मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार उर्फ बबलू उर्फ झबरा और जयकेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इन दोनों के खिलाफ अब 82 की कार्रवाई शुरू की जा रही है। अछल्दा एसओ पंकज मिश्रा ने इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गांव में डुगडुगी बजवाकर उनके घर के बाहर नोटिस चश्पा की है, ताकि इन दोनों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो सके। 24 सितंबर की रात को करीब साढ़े आठ बजे गांव आशा के रहने वाले शिवा भदौरिया उर्फ प्रशांत ने एक अन्य घटना का चश्मदीद गवाह बनने की कीमत चुकाई। रजनेश, राकी, सुखानी, राहुल और उनके साथी जयकेश, सुखदेव, गौतम, बलवीर सहित अन्य अ...