जहानाबाद, जून 17 -- अरवल, निज संवाददाता। शिव चर्चा के संस्थापक साहब श्री हरीन्द्रानंद जी की अर्धांगिनी राजमणि ममतामई दीदी नीलम आनंद की 20 वी पुण्यतिथि पर शिव शिष्य परिवार ने साहब श्री के द्वारा दिए गए तीन सूत्र को नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में शिव शिष्य परिवार के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम दीदी के पहले तैल चित्र पर शिव शिष्य परिवार के द्वारा पुष्पांजलि अर्पित किया गया एवं शिवा गुरु कार्य को बढ़ाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर शिव शिष्य परिवार के द्वारा भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। साथ ही उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए शैलेश गुरु भाई ने कहा कि दीदी मां बड़े घर तालुक रखते हुए भी उन्होंने घर आए हुए गुरु भाई बहनों के सत्कार करने और मान सम्मान देने मे...