सीतापुर, जनवरी 13 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को एक दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार मुख्य अतिथि व क्रीड़ा प्रभारी संजीव कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद रे चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में बैडमिंटन, कबड्डी, 100 मीटर रेस, रस्साकस्सी, बोरा रेस और म्यूजिकल चेयर रेस में कॉलेज के कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन सभी विद्यार्थियों को चार हाउसों में शिवालिक, अरावली, नीलगिरी और उदयगिरी में विभाजित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में शिवालिक हाउस प्रथम स्थान और नीलगिरी हाउस द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहा। बैडमिंटन में अरावली हाउस ने प्रथम...