हरिद्वार, मार्च 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर के सामुदायिक केंद्र फेस एक में सामुदायिक केंद्र समिति ने होली मिलन समारोह मनाया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, समिति अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा ने दीप जलाकर समारोह को शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कवि भूदत्त शर्मा, सुभाष मलिक ने हास्य कविता पाठ किया। राजकुमारी ने होली का भजन सुनाया। बच्चों ने मनमोहक नृत्य पेश किया। समिति सचिव भारतभूषण ने चुटकुला सुनाकर होली की बधाई दी। समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने समिति एवं साई कुटुम्ब के सदस्यों को माला और पटका पहना कर सम्मानित किया। अंत में सभी ने फूलों की होली खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...