हरिद्वार, अगस्त 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। शिवालिक नगर में अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई जब घर के मालिक पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए हुए थे। शिवालिक नगर निवासी सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा एक अगस्त को पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए थे। उनके घर पर देखरेख के लिए कोई मौजूद नहीं था। 10 अगस्त को जब वह वापस लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। सिन्हा ने पुलिस को बताया कि चोर आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी गए आभूषणों का ब्यौरा उन्होंने अलग से पुलिस को देने की बात कही है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ...