बेगुसराय, फरवरी 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी व तेघड़ा प्रखंड की सीमा से जुड़े शिवाला घाट बारो बांध की स्थायी रूप से मरम्मत करने की मांग स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की है। स्थानीय सुभाष रंजन सिंह, ब्रजेश कुमार, प्रमोद सिंह, सुमन कुमार, नागा सिंह, सुधीर राय आदि ने बताया कि कृषकों व पशुपालकों को टूटे जर्जर बांध के रास्ते दियारा क्षेत्र जाने-आने में फजीहत झेलनी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में टूटे बांध के कारण जलजमाव हो जाने से किसानों व आसपास के लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। लोगों ने प्राचीन शिवाला घाट के सौंदर्यीकरण की भी मांग की है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पंकज मिश्र ने बताया कि बांध सह पुलिया निर्माण को लेकर सांसद ने पहल की है। जल्द ही इन समस्याओं का सामाधन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...