बोकारो, जनवरी 16 -- शिवालय में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण अंगवाली। मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार को पिछरी दक्षिणी के छपरडीह बस्ती के पश्चिम दिशा में दामोदर नदी-खांजो संगम तट स्थित अर्धेंगेश्वरनाथ शिव मन्दिर प्रांगण में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया। यह आयोजन सार्वजनिक मंदिर कमेटी छपरडीह के सौजन्य से हुआ। श्रद्धालुओं ने आचार्य गौर बाबा के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा एवं आराधना की। वार्ड सदस्य युगल सिंह, बासुदेव सिंह, सुबोध मिश्रा, कार्तिक सिंह, डालेश्वर महतो, राकेश मिश्रा, पूनम कुमारी (वकील), हिमाचल मिश्रा, हिटलर रविदास, राम नारायण सिंह, रोहित सिंह, टीरका रजवार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...