गाजीपुर, जुलाई 3 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित बिछुड़न नाथ महादेव धाम जाने वाली सड़क पर जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे इस धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। 10 दिन बाद सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। जहां बिछुड़न नाथ महादेव धाम में सावन माह भर प्रतिदिन हजारों की संख्या में शिवभक्त श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गैर जनपद से आये कांवरिए भी जलाभिषेक करते हैं। धाम से पूर्व ही बभनौली गांव में इस दुर्व्यवस्था पर शिवभक्तों सहित स्थानीय श्रद्धालुजनों में रोष व्याप्त है। सावन माह शिवभक्त कांवरियों के लिए शुद्धता व पवित्रता का बहुत महत्व रखता है। ऐसे में शिवधाम जाने वाला ये मार्ग गंदे पानी हुआ है। लोगों ने जिम्मेदार अधिकारियों से मांग किया कि इस म...