सहारनपुर, अप्रैल 30 -- गंगोह। पुरषार्थी धर्मशाला स्थित शिवालय का 31वां स्थापना दिवस श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंन्दिर को विशेष तौर से फूलमालाओं व लडियों से सजाया गया था। मन्दिर परिसर में सुबह पं. सुरेन्द्र पुरोहित ने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की। तत्पश्चात हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। पुर्णाहुति उपरान्त भंडारे का आयोजन हुआ। बडी संख्या में लोगों ने छोले चावल का प्रसाद ग्रहण किया। जिसके मुख्य यजमान जगदीश चुग व पुरोहित पं. सुरेन्द्र शर्मा रहें। औमप्रकाश चुग, रमेश नारंग, अरविन्द शर्मा महेन्द्र सैनी, बबलू, नीरज मितल, प्रवीण फोकर, अभिषेक, लाडी, उमंग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...