बेगुसराय, जुलाई 21 -- बीहट। सावन की दूसरी सोमवारी पर भी क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर बोलबम के जयकारे गूंजते रहे। अहले सुबह से ही बीहट के विश्वनाथ मंदिर, हरिहरबाबा मंदिर, पंचबदन महादेव मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, जागेश्वरबाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना का सिलसिला जारी रहा। कई मंदिरों में रूद्राभिषेक किया गया। बीहट विश्वनाथ मंदिर में कई मन दूध तथा गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया। पीठासीन आचार्य राजकिशोर शरण जी महाराज तथा राघवेन्द्र शरण ने षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना की। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...