अररिया, फरवरी 28 -- भरगामा, निज संवाददाता भरगामा प्रखंड क्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए उमर पड़ी। इस क्रम में महथावा बाजार स्थित शिवालय, भरगामा ब्लॉक परिसर स्थित शिवालय, भरगामा दरबार टोला शिवालय, सिरसिया कला गाव ्स्थिथथित शिवालय, शंकरपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर में सबसे अधिक भीड़ देखी गई। महाशिवरात्रि को लेकर सुबह से ही प्रखंड में गांव से लेकर बाजारो तक के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब दिखने लगा था। क्षेत्र के सिमरबनी, कुशमौल, जयनगर, रघुनाथपुर, खजूरी आदि मे भी भक्तों की कतार गुरुवार की सुबह से ही लगी रही। हर-हर महादेव के जयघोष से इन शिव मंदिर गूंजायमान रहा। प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालय पर बड़ी संख्या ...