गंगापार, जुलाई 21 -- क्षेत्र के सारीपट्टी गांव में स्थित फुटेश्वर महादेव मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार को सुबह से ही कतार लगी रही। शिव भक्त अपने साथ जल एवं पुष्प, बेल पत्र आदि के साथ सुबह से ही जलाभिशेक करने के लिए कतार में लगे रहे। वही दूर-दराज के गांवो से कुछ भक्त अपनी मान्यताओं के पूर्ण होने पर मन्दिर में पताके फराये। वहीं मंदिर परिसर में लगे मेले का बच्चे, महिलाएं एवं बुजुर्गो ने खरीदारी करते हुए लुत्फ उठाया। वहीं ग्रामिणांचल क्षेत्रों में प्रसिद्ध जलेबी जो मेले की शान मानी जाती है मेला में आए लोगों ने घर जाते इसकी भी खरीदारी की। उक्त मेले में जय बजरंग बली म्यूजिक झांकी ग्रुप करनाईपुर द्वारा सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का संचालन आदर्श मिश्रा, किशन संगम, शरद श्रीवास्तव, शिवराम, ज्ञानचन्द...