जामताड़ा, अगस्त 12 -- शिवालयों में भक्तों ने किया जलार्पण बिंदापाथर, प्रतिनिधि बांग्ला पाचांग के अनुसार सावन की चौथी व अंतिम सोमवारी को लेकर गेड़िया स्थित कालिंजर धान, बिंदापाथर, श्रीपुर, पालाजोरी, बावनकनाली, नीलकंठपुर रुपडीह आदि शिवालयों में भक्तों ने जलार्पण किया। वहीं बिंदापाथर के युवाओं ने बिंदापाथर गांव स्थित शिवालय में जलार्पण किया। इस क्रम में डीजे के धून पर बाबा भोले के भजन पर जमकर थिरके। इस क्रम में बोल बम, बोल बम, बोल बंम का नारा है बाबा एक सहारा है आदि नारे लगाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...