मोतिहारी, जुलाई 28 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर नगर सहित जिले के शिवालयों और अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की । सोमवार की अहले सुबह ही नगर सहित जिले के सभी शिवालयों के दरवाजे खुल गये थे। नगर के पंचमंदिर,जानपुल चौक शिवालय, ज्ञानबाबू चौक प्राचीन शिवालय, दारोगा टोला प्राचीन मंदिर, मीना बाजार हनुमान मंदिर, कुण्डवा देवी मंदिर ,छतौनी बस स्टैंड स्थित महादेव मंदिर,बेलीसराय शिवालय, नरसिंह बाबा मंदिर,चांदमारी दुर्गा मंदिर ,पराम्बा शक्तिपीठ ,बैरिया देवी मंदिर तथा कचहरी चौक स्थित जगदम्बा आनंदधाम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने जय शिव,हर हर महादेव और बोलबम के जयकारे के साथ पूजन सामग्रियों से अभिषेक कर पूजा अर्चना की । महिलाओं की थी सर्वाधिक भीड़ : सोमवारी का ...