जहानाबाद, जुलाई 21 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिर में सुबह से ही हर हर महादेव की जयकारे के साथ महिला पुरुष बच्चे श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए उमड़ी रही। शहरी क्षेत्र के जनकपुर धाम शिव मंदिर, जयप्रकाश नारायण शिव मंदिर, बैदराबाद बुढ़वा महादेव, महावीर चौक के पास शिवालय में हजारों श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक किया गया। द्वितीय सावन सोमवारी को लेकर सभी शिव मंदिर को आकर्षक ढंग से कमेटी के द्वारा सजाया गया था। इसके अलावा कई मंदिर के पास कमेटी के द्वारा प्रसाद भी वितरण किया गया। महिलाओं के द्वारा सोमवारी व्रत रखा गया और पूरे विधि विधान के साथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना की गई। सोमवारी को लेकर शहर में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था। सभी चौक चौराहे पर पुलिस पदाधिकारी की त...