मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- औराई। सावन की अंतिम सोमवारी पर बाबा आनंद भैरव मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। बारिश होने के बावजूद सुबह 4:00 बजे से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बसुआ, रामपुर, संभूता, शाही मीनापुर, जनार, रतवारा, संरहचिया, परमजीवर, ताराजीवर स्थित शिवालयों में बाबा पर जलार्पण किया गया। भाजपा विधायक रामसूरत राय की ओर से औराई प्रभारी हरिओम कुमार ने शिवभक्तों के बीच पेयजल एवं जूस का वितरण किया। पारू : फुलाढ़ गांव स्थित बाबा फुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मुखिया अजय रस्तोगी और मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे रहे। छाप गांव स्थित स्वयं शंभूनाथ महादेव मंदिर समेत प्रखंड के सभी शिवालयों में बाबा पर जल चढ़ाया गया। कई जगहों पर शिवचर्चा, कीर्तन भजन का आयोजन किया गया।

ह...