हजारीबाग, जुलाई 15 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखण्ड के दर्जनों शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को शिवभक्तों की भीड़ उमडी़।सुबह से लेकर शाम तक शिवभक्तों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए दिनभर भीड़ चलता रहा। वहीं प्रखण्ड के बुंडू गांव के शिवमंदिर में जलाभिषेक के लिए कलश यात्रा के साथ साथ कंवर यात्रा भी निकाली गई। इस यात्रा को दो किलोमीटर दूर कोती झरना से जल उठाकर गांव में भ्रमण करते हुए सैकड़ो महिला पुरुषो ने शिवमंदिर में जल चढ़ाया। प्रखण्ड के कई शिवमंदिरों में चौबीस घंटे के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। प्रखण्ड के पेटो, सलग, पचड़ा,गर्रीकला आदि गांव के लोगों ने शिव मंदिरो में देर शाम से लेकर देर रात्रि तक भजन कीर्तन करते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...