मधेपुरा, जुलाई 29 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का देर शाम तक तांता लगा रहा। मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम आना शुरू हो गया। सावन की तीसरी सोमवारी पर चौसा, फुलौत, घोषई, कलासन, लौआलगान, अरजपुर, भटगामा, चिरौरी, मोरसंडा, खलीफा टोला, बड़की बढ़ौना, छोटकी बढ़ौना सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। रविवार की देर शाम भागलपुर के महादेव घाट से गंगाजल भरकर बाबा सिंहेश्वर नाथ का जलाभिषेक करने वाले कांवरियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। चौसा-भटगामा स्टेट हाइवे 58 पर जीरोमाइल से चौसा मुख्यालय होते हुए कलासन बस स्टैंड तक स्थानीय युवाओं के सौजन्य से जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया। सेवा शिविर ...