उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। तीसरे सोमवार पर सुबह से शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ रही। भोलेनाथ के उद्घोष से मंदिर परिसर गूंजायमान होते रहे। भक्तों ने स्थापित शिवलिंग पर अभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही। सोमवार सुबह से शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। मंदिरों में जाकर भक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, भांग, फूल और दूध व गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक किया। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। सुरक्षा के लिहाज से जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। साथ ही फोर्स भी सुरक्षा व्यवस्था में जुटा रहा। कई स्थानों पर कांवड़ यात्रा के श्रद्धालु भी नजर आए। शिवभक्तों ने कांवड़ में जल लेकर पास के शिवालयों में चढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...