किशनगंज, जुलाई 14 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को पोठिया प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी को लेकर अलग अलग शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने डोंक तथा महानंदा नदियों के पवित्र जल में स्नान कर अपने अपने गांव के आसपास के शिव मंदिरों में पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। जिसमे खरखरी, धमनिया, इन्दरपुर, छतरगाछ, कोवाबड़ी, कलियागंज, तैयबपुर, बरोघरिया, बलदिया हाट, सीताझाड़ी, यादव टोला, दामलबाड़ी, पुरन्दरपुर, दलुआहाट, पोठिया, नूनीयागच्छ आदि शिवालयों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सुबह से ही सभी मंदिर व शिवालय में जय भोलेनाथ की गूंज सुनाई दे रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...