बरेली, जुलाई 15 -- फतेहगंज पश्चिमी। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। कस्बे व गांवों के शिव मंदिरों में जलाभिषेक को सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए। मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया। कस्बा के ठाकुर द्वारा मंदिर, स्टेशन पर शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, लंगड़े बाबा की मढ़ी के मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने गंगाजल, दूध, दही, शहद से भगवान का अभिषेक किया। कांवाड़िया मंदिर, भोलापुर के शिव मंदिर, कुरतरा गांव में लक्ष्मण जति मंदिर आदि में लोगों ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया। मंदिरों में घंटा-घड़ियाल की आवाज गूंजती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...