गिरडीह, नवम्बर 4 -- देवरी, प्रतिनिधि। कार्तिक महीने की अंतिम सोमवारी को लेकर देवरी के विभिन्न गांवों में अवस्थित शिवालयों में सोमवार को जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रखंड के लकरगड़ढा महादेव मंदिर घासीडीह चतरो, देवपहाडी शिवमंदिर, बेलकुशी आदि शिवालयों में अंतिम सोमवारी को लेकर अहले सुबह से ही जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगी थी। वहीं कई मंदिरों में सामूहिक पूजा, रुद्राभिषेक व सत्यनारायण कथा व्रत का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...