गाजीपुर, फरवरी 23 -- जमानियां। कोतवाली में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार और कोतवाली प्रभारी अशेष नाथ सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गईं। बैठक में जमानियां कोतवाली सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे, जहां महा शिवरात्रि के सुरक्षा सहित अन्य विषयों पर एसडीम अभिषेक कुमार ने नागरिकों के साथ विचार-विमर्श किया। वही त्योहार के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने पर विशेष जोर दिया। बैठक में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रं के शिवालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया। साथ ही शोभा यात्राओं के मार्गों में पेयजल की व्यवस्था और अन्य समस्याओं के कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने को कहा। उक्त बैठक में पुलिस...