शामली, जुलाई 22 -- शिवरात्र से दो दिन पहले हरिद्वार से गंगा जल लेकर आने वाले शिवभक्तों का सैलाब शिवालयों की ओर उमड़ पड़ा। कांवड़़ मार्ग पर कांवड़ियों का रैला बदस्तूर जारी रहा। शहर का मुख्य कांवड़़ मार्ग भी वन वे कर दिया गया। इनमें राजस्थान और हरियाणा और पंजाब के शिवभक्त कांवड़ियां शामिल रहे। सोमवार को बूदांबांदी के बीच भी कंधे में रंग बिरंगी कांवड़़ लेकर शिवभक्त भगवान शिव के जयकारों के साथ अपने अपने शिवालयों की ओर बढते जा रहे है। लंबी दूरी के ये कांवड़िये जत्थों के रूप में चल रहे हैं। बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारों से कांवड़ यात्रा मार्ग गुंजायमान है। कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। व्यवस्था को दुरुस्त करने में अधिकारी लगे हुए हैं। शिवरात्रि 23 जुलाई को है। ऐसे में कांवड़ियों की संख्या और उनके कदम भी तेजी से आगे की ओर बढ़ते जा रहे...