चम्पावत, फरवरी 29 -- चम्पावत। शहीद राहुल रेंसवाल जीआईसी चम्पावत की आईटी ट्रेनर शिवानी तिवारी को सम्मानित किया गया है। विजन इंडिया ने उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें पुरस्कार दिया है। जीआईसी के प्रधानाचार्य उमेद सिंह बिष्ट ने बताया कि आईटी ट्रेनर शिवानी तिवारी कक्षा नौ से 11वीं तक के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर लैब के जरिए प्रशिक्षण देती हैं। बताया कि व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में स्कूल में कंप्यूटर लैब स्थापित करने व सहयोग दिया। उन्हें देहरादून में विजन इंडिया ने प्रशस्ति पत्र दिया। उनको पुरस्कार दिए जाने पर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...