रांची, नवम्बर 29 -- रांची। राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड की शिवानी कुमारी को रजत व श्रेया कुमारी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। हरियाणा के भिवानी स्थित भीम स्टेडियम में एथलेटिक्स में शिवानी कुमारी ने 400 मीटर हर्डल्स में 1:01.85 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, अरुणाचल प्रदेश के इटानगर स्थित खेलो इंडिया इंडोर स्टेडियम में आयोजित स्कूली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी ने अंडर 17 बालिका वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। शिक्षा विभाग ने दोनों पदक विजेताओं को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...