गंगापार, नवम्बर 21 -- राजकीय इण्टर कॉलेज प्रयागराज में आयोजित डॉ सम्पूर्णानंद वाद विवाद प्रतियोगिता में नारी सशक्तिकरण एक भ्रम अथवा यथार्थ पर सरदार पटेल इंटर कॉलेज सिकरो की छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के दोनों वर्गों पक्ष एवं विपक्ष में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा शिवानी एवं दिव्यांशी शुक्ला को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ सिंह ने विजयी छात्राओं को मंडल स्तर एवं प्रदेश स्तर पर और प्रभावी ढंग से प्रस्तुतीकरण एवं अपने विचार रखने के लिए प्रेरित किया एवं अपने वर्चस्व कायम रखने की शुभकामना एवं आशीर्वाद प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...