आगरा, अक्टूबर 3 -- बिजलीघर स्थित शिवाजी मार्केट में अवैध निर्माण को लेकर क्षेत्रीय लोगों में रोष है। अ‌वैध निर्माण की शिकायत पर नौ सितंबर को नगर निगम ने अभियान चलाकर एक अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था और बराबर की तीन दुकानों को नोटिस दिया था। लेकिन, नगर निगम के नोटिसों को हवा में उड़ाते हुए वहां फिर से अवैध निर्माण किया जा रहा है। रात में काम किया जाता है। क्षेत्रीय लोगों ने इसके विरोध में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...