लखनऊ, जनवरी 31 -- लखनऊ, संवाददाता। शिवांश सिंह के धमाकेदार दोहरे शतक की बदौलत गुरुकुल क्रिकेट अकादमी ने प्रथम प्रकाश चंद्र नायक मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे मैच में डिवाइन क्रिकेट अकादमी को 226 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। सीएसएस मटियारी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुरुकुल अकादमी ने दो विकेट खोकर 309 रन बनाए। शिवांश सिंह ने 144 गेंदों में नाबाद 207 रनों की पारी खेली। उन्होंने बेहतरीन स्ट्रोक्स खेले और 32 चौके जड़े। डिवाइन के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर खबर ली। शिवांश को रोकने के लिए डिवाइन ने मैच के दौरान कई रणनीति बदली लेकिन शिवांश ने उन सभी पर अपनी बल्लेबाजी से पानी फेर दिया। जवाब में डिवाइन की टीम 83 रनों के योग पर सिमट गई। सत्यम यादव ने 31 रन बनाए। गुरुकुल की ओर से आदित्य सिंह ने चार और शक्ति सिंह ने तीन विकेट लिए। Ñ पद...