टिहरी, मई 17 -- नई टिहरी। सरस्वती विद्या मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय भागीरथीपुरम में छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें शिवांश अध्यक्ष, परीराजा उपाध्यक्ष, जितेंद्र सेनापति, अनमोल उपसेनापति, अमन प्रधानमंत्री, देवांश उपप्रधानमंत्री, पलक वंदना प्रमुख, निहारिका उपप्रमुख, मयंक न्यायाधीश, अभिनव उपन्यायाधीश चुने गए। जबकि कन्या भारती में तनीजा प्रमुख चुनी गई। इसके साथ ही विष्णु घोष प्रमुख, आदित्य उपप्रमुख, अक्षत पुरस्कार प्रमुख,अभिनव उपप्रमुख, आदित्य चिकित्सा प्रमुख, दीपक उपप्रमुख, अनमोल अनुशासन प्रमुख, नितिन उपप्रमुख, देवांश वाहन प्रमुख, नितिन उपप्रमुख, प्रेमदेव क्रीड़ा प्रमुख, दीपक उपप्रमुख, आदित्य पुस्तकालय प्रमुख अनमोल, उपप्रमुख चुने गए। विद्यालय प्रधानाचार्य खुशीराम रतूड़ी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाते हुए...