चम्पावत, जुलाई 22 -- टनकपुर। टनकपुर डिग्री कॉलेज छात्रा शिवांगी ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वह भूगोल विषय से स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर में अध्ययनरत हैं। उन्होंने 12वीं दयानंद इंटर कॉलेज, टनकपुर से 93.7 फीसदी अंकों से उत्तीर्ण की, जबकि टनकपुर कॉलेज से स्नातक किया। शिवांगी ने सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई व गुरुजनों को दिया हैं। उन्होंने मार्गदर्शन के लिए भूगोल के प्राध्यापक डॉ.एमएस चौहान, प्रधानाचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी और पंकज पांडेय का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...