सीतामढ़ी, फरवरी 14 -- 14 करोड़ की लागत से 10 ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण शिवहर 1 जर्जर पड़ा ताजपुर सड़क शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के शिवहर प्रखंड में 14 करोड़ की लागत से दस ग्रामीण सड़कों का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के शिवहर कार्य प्रमंडल द्वारा कराया जाएगा। सड़कों के निर्माण की स्वीकृति विभाग से मिल गई है। निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया शुरू है। जिन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है उसमें से अधिकांश सड़क जर्जर एवं क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। नए सिरे से सड़कों के निर्माण से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। शिवहर प्रखंड के चमनपुर से उकनी जाने वाली 1.47 किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण एक करोड़ 30 लाख 77 हजार रुपए की लागत से कराया जाएगा। वही ...