सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- शिवहर। रविवार को जिले के चार केंद्रों पर सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा हुई। इसमें कुल 1661 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 665 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। शिवहर नगर के नवाब प्लस टू स्कूल में कुल 576 अभ्यर्थियों में से 404 परीक्षा में शामिल हुए तथा 172 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से नगर के प्रोजेक्ट गर्ल्स प्लस टू स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 550 अभ्यर्थियोंमें से 391 परीक्षा में शामिल हुए तथा 159 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसके अलावा उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सुंदरपुर खरौना स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 600 अभ्यर्थियों में से 427 परीक्षा में शामिल हुए तथा 173 अनुपस्थित रहे । जबकि रामखेलावन जंगी प्लस टू स्कूल कुशहर स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 600 अभ्यर्थियों में से 439 परीक्षा में शामिल हुए तथा 161 अनुपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...