सीतामढ़ी, जून 29 -- शिवहर। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गठित स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रभार ग्रहण कर लिया है। जिला जज उदयवंत कुमार ने स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सदस्यों के बैठने की व्यवस्था व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित फास्ट ट्रैक कोर्ट भवन में किया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने जिले के आम लोगों से अपील की है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर स्थाई लोक अदालत में आवेदन देकर समस्याओं का निपटारा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...