सीतामढ़ी, जून 8 -- पिपराही(शिवहर), एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के बागमती तटबंध पर शनिवार देर रात उसी गांव के ऋषिकेश कुमार(26) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उसे तीन गोलियां मारी। एक गोली सीने में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात फायरिंग की आवाज पर बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए थे। इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंची। युवक नलजल योजना में ठेकेदारी करता था। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं एसडीपीओ सुशील कुमार ने भी घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शिवहर भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक ऋषिकेश कुमार के पिता अरविंद सिंह ने बताया कि वह खाना खाकर अपने दरवाजे पर बैठा थ...