सीतामढ़ी, अक्टूबर 7 -- शिवहर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव के तिथि की घोषणा के साथ ही पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में विधानसभा चुनाव के संवंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव को लेकर जिले में 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी। जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित किया गया है। मतदान 11 नवंबर को एवं मतगणना 14 नवंबर को होगा। उन्होंने बताया कि 22 शिवहर विधानसभा के निर्वाची अधिकारी शिवहर के एसडीओ बनाए गएहैं। जबकि जिले में पड़ने वाले बेलसंड विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी बेलसंड के एसडीओ बनाए गए हैं। जिले के शिवहर विधानसभा ...